Skip to content

Hindi Vyakaran Samas Practice Quiz 1

  • by
samas

समास (Samas) परीक्षा की दृष्टि से सामान्य हिंदी व्याकरण का बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हम इस पोस्ट में 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के सेट को साझा करने जा रहे हैं। क्लिक माय सपोर्ट द्वारा प्रदान किए गए इस विषय के सभी अभ्यास सेट को पूरा करें। इस पोस्ट के “हिंदी व्याकरण: समास अभ्यास प्रश्नोत्तरी 1” विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए बहुत उपयोगी हैं। यूपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, राज्य पीएससी, सीडीएस, एनडीए, एसएससी सीजीएल, एसएससी सीएचएसएल, पटवारी, संविदा, पुलिस, एमपी एसआई, सीटीईटी, टीईटी, सेना, एमएटी, क्लैट, निफ्ट, आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, सीईटी, व्यापम आदि। इन ऑनलाइन क्विज़ में विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न शामिल हैं, इसलिए इन ऑनलाइन टेस्ट का हिंदी में प्रत्येक विषय के कम से कम एक सेट का अभ्यास करें।

1. जितेन्द्रिय में कौन सा समास है

 
 
 
 

2. समास का शाब्दिक अर्थ होता है

 
 
 
 

3. जिस समास के दोनों पद अप्रधान होते है वहां पर कौन सा समास होता है

 
 
 
 

4. देशांतर में कौन सा समास है

 
 
 
 

5. किसमें सही सामासिक पद है

 
 
 
 

6. जिस समास में उत्तर जपद प्रधान होने के साथ ही साथ पूर्व तथा उत्तर पद में विशेषण विशेष्य का सम्बन्ध भी होता है कौन सा समास कहते है

 
 
 
 

7. चौराहा में कौन सा समास है

 
 
 
 

8. कौन सा शब्द बहूब्रिही समास का सही उदाहरण है

 
 
 
 

9. विशेषण और विशेष्य के योग से कौन सा समास बनता है

 
 
 
 

10. सुपुरुष में कौन सा समास है

 
 
 
 

11. देवासुर में कौन सा समास है

 
 
 
 

12. निम्न में से एक शब्द में द्विगु समास है चयन कीजिये

 
 
 
 

13. किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है

 
 
 
 

14. दीनानाथ में कौन सा समास है

 
 
 
 

15. दो अथवा दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को क्या कहते है

 
 
 
 

16. निम्न में कौन सा पद अव्ययीभाव समास है

 
 
 
 

17. निशाचर में कौन सा समास है

 
 
 
 

18. दशमुख में कौन सा समास है

 
 
 
 

19. मुख दर्शन में कौन सा समास है

 
 
 
 

20. निम्न में से कर्मधारय समास किसमें है

 
 
 
 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *