Skip to content

Rhyming Words and Perfect words in Hindi

tukant-atukant

तुकान्त, अतुकान्त, सामान, ध्वनियों वाले शब्द  :

परीक्षाओं में व्याकरण बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है और आज हम हिंदी व्याकरण के अंतर्गत तुकांत (Rhyming words), अतुकांत (Perfect word) शब्दों के बारे में पढेंगे । जो तैयारी में आपकी बहुत मदद करेगा और आप तुकांत, अतुकांत से सम्बंधित विभिन्न प्रश्नों को आसानी से हल कर पाएंगे।

तुकांत शब्द ( Rhyming Word )
अतुकांत शब्द ( Perfect words )

तुकांत शब्द :

जिन शब्दों का अंत वाला अक्षर समान होता है | तुकांत शब्द कहलाते है |

जैसे :

कब – तब
जैसा – वैसा
आना – जाना
छोटा – नाटा
अधिकार – संस्कार





तुकांत शब्द का अर्थ – :

  • कविता की पंक्तियों के अंत में समान ध्वनि वाले शब्दों का इस्तेमाल करना
  • शब्द या शब्दों के अंत के बीच ध्वनि का संयोजन
  • तुक मिलाने वाले शब्द
  • तुकबंदी होना
  • दो या दो से अधिक शब्दों में समान ध्वनि की पुनरावृति


जैसे :
मेरा हर दिन खास नहीं होता,
क्योकि तू रोज मेरे पास नहीं होता,
हर कोई मुझे देखकर दुखी होता है,
मुझे मेरी हालत पर अफ़सोस होता है ||





अतुकांत शब्द का अर्थ :

  • तुक के बिना
  • एक कविता जिसमे कोई उत्तम तुक नहीं है
  • एक जैसी ध्वनियों के साथ अंत न होना


जैसे :
निकले हुए है भयावह सांपों के समूह,
तफरीह के लिए ऐसे में कंघी, पाउडर, लिपस्टिक रखो न रखो ,
सतर्क, सशक्त, शुदृढ, साहस जरूर रख लेना पर्श में घर से निकलते हुए ||





7 thoughts on “Rhyming Words and Perfect words in Hindi”

  1. Having read this I thought it was very informative.

    I appreciate you spending some time and energy to
    put this article together. I once again find myself spending a significant amount of time both reading and posting comments.

    But so what, it was still worth it!

  2. Nice post. I learn something new and challenging on sites I stumbleupon on a daily
    basis. It will always be useful to read through content from
    other authors and practice a little something from their websites.

  3. Heya i am for the primary time here. I found this board and I in finding It
    really useful & it helped me out much. I’m hoping to present something back
    and aid others like you helped me.

  4. forex training classes

    Good blog you have got here.. It’s difficult to find high
    quality writing like yours nowadays. I seriously
    appreciate individuals like you! Take care!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *