Skip to content

TIME AND WORK PART-1

  • by

समय और कार्य के प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंकिंग, SSC, रेलवे, स्टेट लेवल, UPSC एवं अन्य परीक्षाओं में अधिक मात्रा में पूछा जाता है. खासकर, मैथ्स फार्मूला प्रतियोगिता एग्जाम पास करने में अपना योगदान अधिक देते है क्योंकि शिक्षक मानते है कि मैथ सभी कम्पटीशन एग्जाम का मुख्य द्वार है जिसे पार करने अनिवार्य है.

उन्ही आवश्यक पहलुओं में से समय और कार्य के सवाल एक है, जिसे हल करने के लिए सूत्र और छोटे ट्रिक्स के बारे में पुर्णतः जानकारी रखना अनिवार्य है. यहाँ Time and Work Question in Hindi एवं ट्रिक्स उपलब्ध है जो सवालों को जल्द से जल्द हल करने में मदद करता है.

यदि आप समय काम के प्रश्नो को जल्दी हल नहीं कर पाते है तो ये पोस्ट आपके लिए है , यह SSC, CGL, MTS, BANK PO, CLERK, RAILWAY, METRO, LIC, POST OFFICE, POLICE, SI, CISF, CRPF, PATWARI, TET LEKHAPAL, GRAMSEVAK, NEVI, ARMY, AIR FORCE, ROADWAYS etc सभी Exams की तयारी के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है , इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों को भी लिंक शेयर करे-

प्रश्न 1- 30 आदमी किसी काम को 40 दिन में पूरा करते है तो 50 आदमी उसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे
हल –
सूत्र (Formula) :
M1 D1 H1 = M2 D2 H2

M1 = 30
D1 = 40
M2 = 50
D2 = ?

30 ✕ 40 = 50 ✕ D2
D2 = 1200 / 50
D2 = 24 दिन => उत्तर

Note :
प्रश्न में जो मान दिए है उसे लिख लेते है और जो नहीं दिया उसे हटा देते है ,
जैसा की प्रश्न 1 में H1, H2 के मान नहीं दिए तो उसे हटा दिया है और D2 का मान निकलना है इसलिए उसे लिखा है

प्रश्न 2- 60 आदमी किसी काम को 40 दिन में पूरा करते है तो कितने आदमी उसी काम को 25 दिन में पूरा कर देंगे ?
हल –
सूत्र (Formula) :
M1 D1 H1 = M2 D2 H2

M1 = 60
D1 = 40
M2 = ?
D2 = 25

60 ✕ 40 = M2 ✕ 25
2400 = M2 ✕ 25
M2 = 2400/25
M2 = 96 आदमी => उत्तर

प्रश्न 3- 40 आदमी किसी काम को प्रति दिन 10 घंटे काम करके 20 दिन में पूरा करते है तो उसी काम को 30 व्यक्ति प्रति दिन 8 घंटे काम करके कितने दिन में पूरा कर देंगे ?
हल –
सूत्र (Formula) :
M1 D1 H1 = M2 D2 H2

M1 = 40 आदमी
D1 = 20 दिन
H1 = 10 घंटे

M2 = 30 व्यक्ति
D2 = ?
H2 = 8 घंटे

40 ✕ 20 ✕ 10 = 30 ✕ D2 ✕ 8
8000 = D2 ✕ 240
D2 = 8000/240
D2 = 332 / 6 दिन => उत्तर

प्रश्न 4- 40 व्यक्ति किसी काम को 60 दिन में पूरा करते है तो 100 व्यक्ति दोगुने काम को कितने दिन में पूरा कर देंगे ?
हल –

M1 = 40 आदमी
D1 = 60 दिन
W1 = 1 काम

M2 = 100 आदमी
D2 = ?
W2 = 2 काम (दोगुना काम)
TIME AND WORK PART-1

अवश्य पढ़े,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *