समय और कार्य के प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे बैंकिंग, SSC, रेलवे, स्टेट लेवल, UPSC एवं अन्य परीक्षाओं में अधिक मात्रा में पूछा जाता है. खासकर, मैथ्स फार्मूला प्रतियोगिता एग्जाम पास करने में अपना योगदान अधिक देते है क्योंकि शिक्षक मानते है कि मैथ सभी कम्पटीशन एग्जाम का मुख्य द्वार है जिसे पार करने अनिवार्य है.
उन्ही आवश्यक पहलुओं में से समय और कार्य के सवाल एक है, जिसे हल करने के लिए सूत्र और छोटे ट्रिक्स के बारे में पुर्णतः जानकारी रखना अनिवार्य है. यहाँ Time and Work Question in Hindi एवं ट्रिक्स उपलब्ध है जो सवालों को जल्द से जल्द हल करने में मदद करता है.
प्रश्न 9- राम किसी काम को 10 दिन और श्याम उसी काम को 15 दिन में करता है अगर दोनों मिलकर काम करे तो वो उस काम को कितने दिन में समाप्त कर देंगे
हल –
प्रश्न 10- राम किसी काम को 10 दिन में श्याम उसी काम को 12 दिन में और गोपाल उसी काम को 15 दिन करता है अगर तीनो मिलकर काम करे तो वो उस काम को कितने दिन में समाप्त कर देंगे
हल –
प्रश्न 11-
किसी काम को राम और श्याम मिलकर 8 दिन में पूरा करते है अगर राम अकेला उस काम को 12 दिन में पूरा करता हो तो श्याम अकेला उस काम को कितने दिन में करेगा ?
हल –