Skip to content

Reasoning

Number series reasoning Trick

Number series reasoning Trick

  • by

Number series reasoning Trick

गणितीय श्रृंखला की पहचान :

1 – यदि किसी श्रृंखला के पदों के बीच दिए गए मान मध्यम गति से बढ़ रहे हो तो उनके बीच योग हो सकता है |

Number series reasoning Trick

2 – यदि किसी श्रृंखला के पदों के बीच दिए गए मान लगातार घट रहे हो तो उनके बीच घटना हो सकता है |
Number series reasoning Trick

3 – यदि किसी श्रृंखला में कोई एक पद दुबारा आ जाये तो उनके बीच डबल सीरीज हो जाती है |
Number series reasoning Trick

4 – यदि किसी श्रृंखला के पदों के बीच दिए गए मान तीव्र गति से बढ़ रहे हो तो उनके बीच गुणा हो सकता है |
Number series reasoning Trick

Read More »Number series reasoning Trick

Alphabet Reasoning – Middle Term

  • by

Alphabet Reasoning - Middle Term

इसके अंतर्गत दो तरह के प्रश्न पूछे जाते है.

१ – कितने अक्षर(Character) होगें
२ – कौन सा अक्षर(Character) होगा

कितने अक्षर(Character) होंगे ?

Left A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z Right

Note : बाएं से दाएं दो अक्षरो (Characters) के क्रम को जोड़ने पर यदि योग 26,27,28 आता है तो उसके बीच कोई संख्या नहीं होगी और अगर अक्षरो (Characters) का योग 26 से कम या 28 से अधिक है तो बीच में अक्षर होगा.

Read More »Alphabet Reasoning – Middle Term

Alphabet Reasoning Reverse Order

Alphabet Reasoning Reverse Order

  • by

PART : 3

(iii) First Half Reverse (पहला भाग उल्टा) : (M – A, N – Z)
Alphabet Reasoning Reverse Order

Note :
L – R = (+)
R – L = (+)
L – L = (-)
R – R = (-)
यहाँ L का मतलब Left (बाएँ) और R का मतलब Right (दांए) है.
हमेशा पहली स्थिति लेते है (Always consider first position)

Left M L K J I H G F E D C B A, N O P Q R S T U V W X Y Z Right

QUESTION : अंग्रेजी वर्णमाला में यदि पहला अर्धांश(First Half) के अक्षरो(Character) को उल्टे क्रम (Reverse order) में लिख दिया जाये तो बाएं से चौथे अक्षर(Character) के दाहिने से 21वे अक्षर(Character) के बाएं 16वा अक्षर(Character) कौन सा होगा ?
Read More »Alphabet Reasoning Reverse Order

Alphabet Series Reasoning

  • by

Reasoning (तर्क) in Hindi – इस पोस्त मे आज हम Alphabet Series (वर्णमाला श्रृंखला) Reasoning(तर्क) से सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाने वाले प्रश्नो के बार में देखेंगे | जैसे Usual(सामान्य) : (A – Z), Reverse (उल्टा) : (Z – A), First half reverse(पहला भाग उल्टा) : (M – A, N – Z, Second half reverse (दूसरा भाग उल्टा) : (A – M, Z – N), Both part reverse (दोनों भाग उल्टा) : (M – A, Z – N), Middle term (मध्यावधि), Mixed Series (मिश्रित श्रृंखला), Variable आदि ||

Alphabet Series (वर्णमाला श्रृंखला) [LEFT – RIGHT]

Note :
L – R = (+) [इसका मतलब अगर पहला बायें(Left) और उसके बाद दाएं(Right) दिया है तो जोड़ देते है ]
R – L = (+) [इसका मतलब अगर पहला दाएं(Right) और उसके बाद बायें(Left) दिया है तो जोड़ देते है ]
L – L = (-) [इसका मतलब अगर पहला बायें(Left) और उसके बाद भी बायें(Left) दिया है तो घटा देते है ]
R – R = (-) [इसका मतलब अगर पहला दाएं(Right) और उसके बाद भी दाएं(Right) दिया है तो घटा देते है ]
यहाँ L का मतलब Left (बाएँ) और R का मतलब Right (दांए) है.
Always consider first position (हमेशा पहली स्थिति लेते है )

Left A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z Right

अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) में बाएँ (Left) और दाएं का निर्धारण(Determination) करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए –
1- हम यह मान कर चलते है की सभी अक्षर(Character) हमारे जैसे सामने(Front) की ओर देख रहे है.
2- इसमें Z की Value 0(शून्य) मान ली जाती है.
3- इसमें अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) निम्नलिखित क्रम में हो सकते है –
(i) Usual(सामान्य) : (A – Z)
(ii) Reverse (उल्टा) : (Z – A)
(iii) First half reverse(पहला भाग उल्टा) : (M – A, N – Z)
(iv) Second half reverse (दूसरा भाग उल्टा) : (A – M, Z – N)
(v) Both part reverse (दोनों भाग उल्टा) : (M – A, Z – N)
(vi) Middle term (मध्यावधि)
(vii) Mixed Series (मिश्रित श्रृंखला)
(viii) Variable

PART : 1

Alphabet Series Reasoning

(i) Usual (सामान्य) : (A – Z)

L A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z R

QUESTION 1 : अंग्रेजी वर्णमाला(Alphabet) में बाएँ (Left) से 20वे अक्षर (Character) के बाएँ (Left) 16वे अक्षर (Character) के दाहिने(Right) 10वा अक्षर (Character) कौन सा होगा ?
Solution :
दिया है,
बाएँ (Left) से 20वे = L20
बाएँ (Left) से 16वे = L16
दाहिने(Right) से 10वा अक्षर = R10
L20 – L16 – R10
(Note में ऊपर दिया है L – L = (-) घटाते है, L20 – L16 = L4)
L4 – R10 = L14
(Note में ऊपर दिया है L – R = (+) जोड़ते है, L4 – R10 = L14)
तो, L14 = N (बाये (Left) से 14वा अक्षर (Character))
ANSWER : N
Read More »Alphabet Series Reasoning