Current Affairs Quiz 28 February 2019 Posted on February 28, 2019 by Rodney इसमें आज के करेंट अफेयर्स – रक्षा खरीद परिषद और परिवार समृद्धि योजना संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है. 1. कौन से भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 350 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं? ऋद्धिमान साहा ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी दिनेश कार्तिक 2. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व वाली रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने हाल ही में करीब कितने रुपये के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंज़ूरी दे दी है? 4,700 करोड़ रुपये 3,700 करोड़ रुपये 2,700 करोड़ रुपये 1,700 करोड़ रुपये 3. भारत के सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने दिल्ली में जारी शूटिंग विश्व कप में कितने मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम इवेंट का स्वर्ण पदक जीत लिया? 10 मीटर 8 मीटर 12 मीटर 5 मीटर 4. हाल ही में किस कंपनी द्वारा 4जी/एलटीई और 5जी एनआर मॉडम्स के लिए भारत के प्रथम स्वदेशी तकनीक से निर्मित सेमिकंडक्टर चिप को जारी किया गया? बेस्टचिप मेकर्स डिजिटलचिप मेकर्स डेटाचिप सिग्नलचिप 5. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 और वनडे क्रिकेट में कितने छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं? 300 छक्के 320 छक्के 310 छक्के 360 छक्के 6. हाल ही में राष्ट्रीय दवा मूल्य नियामक एनपीपीए ने कैंसर, डायबिटीज़, संक्रमण, दर्द और अस्थमा समेत अन्य बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली कुल कितनी दवाओं की कीमतें निर्धारित कर दी है? 26 16 46 36 7. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा परिवार समृद्धि योजना की घोषणा की गई है? यह योजना सरकार ने राज्य के किसानों और आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को लक्षित करके चलाई है. महाराष्ट्र मध्य प्रदेश हरियाणा उत्तर प्रदेश 8. मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने युवाओं में कौशल विकास के जरिये उन्हें काबिल बनाने के लिए किस पोर्टल को लॉन्च किया है? श्रेयस उद्दीपन विजेता प्रथम 9. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में एनबीटी का निदेशक नियुक्त किया गया है? अरविन्द अवस्थी वेदान्त कुमार झा गोविन्द प्रसाद शर्मा आशीष प्रकाश 10. बधिर लोगों के लिए हाल ही में इंडियन साईन लेंग्वेज के शब्दकोश का दूसरा संस्करण जारी किया गया. इसमें कितने शब्द सम्मिलित हैं? 6000 8000 2000 4000 Loading …