TYPE 2
लाभ हानि फार्मूला और ट्रिक क्लास 6th से लेकर प्रतियोगिता परीक्षा तक प्रशिद्ध है. क्योंकि इसमें ऐसे सूत्र और प्रश्न होते है जो व्यक्तिगत आवश्यकता को पूरा करने के साथ-साथ एग्जाम में बेहतर मार्क्स दिलाने में भी मदद करते है. आपलोगों में से प्रत्येक कोई प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी के लिए कभी न कभी अवश्य पढ़ा होगा.
शिक्षकगण आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए profit and loss formula in Hindi का अध्ययन विस्तारपूर्वक पूर्ण कराते है ताकि एग्जाम में कोई भी प्रश्न बिना हल किए हुए न छूटे. शिक्षकों के भावनाओं को ध्यान में रखकर लाभ और हानि सूत्र एवं ट्रिक्स आपके सामने उपलब्ध कराया गया है.
आपके दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली गणितीय गणना को और एग्जाम में प्रश्न को हल करने में मदद करेगा.
अगर किसी वस्तु का क्रय मूल्य या विक्रय मूल्य दिया हो और दोनों में से कोई एक क्रय मूल्य या विक्रय मूल्य निकलना हो तथा लाभ % या हानि % दिया हो :
प्रश्न 1 : कोई व्यक्ति एक टीवी 500 रुपये में खरीदता है | और 30 प्रतिशत लाभ पर राम को बेंच देता है तो विक्रय मूल्य ज्ञात करो |
Note
टीवी का क्रय मूल्य 100 रुपये मान कर हल करते है और 30 प्रतिशत लाभ पर बेंचा है तो 100 का 30 प्रतिशत = 30 रुपये
100 + 30 = 130 ये है टीवी का विक्रय मूल्य
अब प्रश्न में दिया है टीवी का क्रय मूल्य 500 रुपये तो इसको 100 से भाग करने पर 5 आएगा
तो अब 130 को 5 में गुणा कर देंगे और यही उत्तर होगा
प्रश्न 2 : किसी मोबाइल को 500 रुपये में बेचने पर 25% का लाभ होता है तो मोबाइल का क्रय मूल्य क्या होगा ?
प्रश्न 3 :
यदि कोई टीवी 600 रुपये में खरीदी गयी और 10% हानि पर बेंच दी तो टीवी का विक्रय मूल्य क्या होगा