Skip to content

तत्सम और तद्भव की परिभाषा

तत्सम और तद्भव शब्द

Tadbhav Tatsam Shabd In Hindi

तत्सम-तद्भव:

संस्कृत भाषा के कुछ शब्द ऐसे होते हैं जो हिंदी में भी बिना परिवर्तन के प्रयुक्त होते हैं। उन शब्दों को तत्सम ( Tatsam ) शब्द कहते हैं। तद्भव ( Tadbhav ) शब्द वे शब्द हैं जिनमे थोडा सा परिवर्तन करके हिंदी में प्रयुक्त किया जाता हैं।

तत्सम शब्द (Tatsam Shabd) :

तत्सम (Tatsam) दो शब्दों से मिलकर बना है – तत + सम जिसका अर्थ होता है ‘ज्यों का त्यों’। तत्सम शब्द ऐसे शब्द होते हैं, जिन्हें संस्कृत भाषा से सीधे बिना किसी परिवर्तन के हिंदी भाषा में शामिल कर लिया गया है। तत्सम शब्दों की ध्वनि हिंदी भाषा में ठीक वैसी ही रहती है जैसी की संस्कृत में। जैसे :- हिंदी , बांग्ला , मराठी , गुजराती , पंजाबी , तेलगु , कन्नड़ , मलयालम, अग्नि, आम्र, अमूल्य, चंद्र, क्षेत्र, अज्ञान, अन्धकार आदि। आदि।
Read More »Tadbhav Tatsam Shabd In Hindi