Skip to content

Pipe and Cistern – नल और टंकी

Boat and Stream

Boat And Stream Formula in Hindi

  • by

नाव और धारा फार्मूला एवं ट्रिक्स (Boat And Stream Formula in Hindi) गणित में नाव और धारा की अवधारणा सबसे महत्वपूर्ण विषयों में से एक… Read More »Boat And Stream Formula in Hindi

pipes and cisterns

Pipes and Cisterns Problems in Hindi

  • by

पाइप और सिस्टर्न क्या हैं ?

पाइप और टंकी (Pipes and Cisterns) समय और कार्य-आधारित प्रश्नों का एक अन्य प्रारूप है। किसी टंकी को भरने या खाली करने में लगने वाला समय, उसके लिए किए गए कार्य की मात्रा और इसी प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

पाइप और टंकी सम्बंधित प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1 : एक लड़का तथा एक लड़की मिलकर किसी हौज को पानी से भरते है | लड़का प्रत्येक 3 मिनट में 4 लीटर पानी भरता है , जबकि लड़की प्रत्येक 4 मिनट में 3 लीटर पानी भरती है | हौज में 100 लीटर पानी भरने में कितना समय लगेगा ? Read More »Pipes and Cisterns Problems in Hindi
pipes and cisterns

Pipe and Cisterns questions shortcut trick

  • by

Pipe and Cisterns questions shortcut trick

Pipe and Cistern (नल और टंकी ) (all type questions ) shortcut trick

नल और टंकी (Pipe and Cisterns) एक महत्वपूर्ण अध्याय  (important chapter)  है जो की समय और कार्य अध्याय (time and work chapter)  की ही तरह हल किया जाता है अगर अपने समय और कार्य के अध्याय (time and work chapter) को अच्छी तरह पढ़ लिया है तो आपको इस अध्याय (chapter) में कोई परेशानी नही होगी क्योंकि इसके प्रश्न भी हम उसी शॉर्टकट (shortcut) विधि से करेंगें जिससे हमने टाइम और वर्क  (time and work) के सवाल किये थे |

जैसे समय और कार्य (time and work) में X या Y कार्य छोड़ कर जाता है उसी प्रकार इसमें भी पाइप या नल खोला और बंद किया जाता है इसमें भी कुछ समय बाद एक पाइप या नल खोला या बंद करके दूसरा पाइप या नल खोला या बंद किया जाता है |

** नल और टंकी के महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर बार परीक्षा में पूछे जाते है |

प्रकार 1 :-  दो नल (Pipe) X और Y एक टंकी (Cistern) को क्रमश : 10 और 15 घंटे में भर सकतें है . यदि दोनों नल (Pipe ) एक साथ खोल दें तो खाली टंकी (Cistern) को भरने में कितना समय लगेगा ?

हल :  10 और 15 का LCM = 60 (मान लिया यह कुल कार्य है )
अब X का  एक घंटे का कार्य = 60/10 = 6
Y का  एक घंटे का कार्य = 60/15 = 4
X + Y का एक घंटे का कार्य = 6 + 4 = 10
इसलिए कुल कार्य  करने में लगा समय =  60 / 10 =  6 घंटे (6 hour)Read More »Pipe and Cisterns questions shortcut trick