पाइप और सिस्टर्न क्या हैं ?
पाइप और टंकी (Pipes and Cisterns) समय और कार्य-आधारित प्रश्नों का एक अन्य प्रारूप है। किसी टंकी को भरने या खाली करने में लगने वाला समय, उसके लिए किए गए कार्य की मात्रा और इसी प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
पाइप और टंकी सम्बंधित प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1 : एक लड़का तथा एक लड़की मिलकर किसी हौज को पानी से भरते है | लड़का प्रत्येक 3 मिनट में 4 लीटर पानी भरता है , जबकि लड़की प्रत्येक 4 मिनट में 3 लीटर पानी भरती है | हौज में 100 लीटर पानी भरने में कितना समय लगेगा ?उत्तर :




प्रश्न 5 : 25 सेंटीमीटर व्यास वाली बेलनाकार टंकी पूर्णतया पानी से भरी हुई है | यदि इसमें से 11 लीटर पानी निकाल लिया जाये, तो टंकी में पानी के स्तर में जो कमी आएगी वह है ( पाई का मान 22/7 प्रयोग कीजिये )
उत्तर :

– नल और टंकी सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न 6: तीन नल A, B और C टंकी को क्रमशः 12, 15, और 20 घंटे में भर सकते है | यदि नल A पूरे समय खुला रहे तथा B और C बारी – बारी से एक – एक घंटे के लिए खोल दिए जाते है, तो टंकी कितने समय में भर जाएगी ?
उत्तर :

प्रश्न 7 : दो नल A और B एक हौज को क्रमशः 36 घंटे एवं 45 घंटे में भर सकते है | यदि दोनों नालो को एक साथ खोल दिया जाता है तो हौज को भरने में कितना समय लगेगा
उत्तर :
